12 साल के बैडमिंटन खिलाड़ी सूर्याक्ष रावत ने अपनी जीती हुई इनामी राशि प्रधानमंत्री केयर फंड में देने की इच्छा जताई है।
सेंट थॉमस कॉलेज में कक्षा सात में पढऩे वाले सूर्याक्ष ने अपने पिता देवेंद्र सिंह रावत से यह इच्छा जताई। सूर्याक्ष ने पहले देवेंद्र को 5100 रुपए दिए। उसके बाद अपनी इच्छा जताई।
पिता ने बताया कि सूर्याक्ष पिछले सात-आठ सालों से बैडमिंटन खेल रहा है। उसने प्रतियोगिता में कुछ कैश प्राइज भी जीता है। जिसे वह पीएम फंड में देना चाहता है। सूर्याक्ष फिलहाल चेतन आनंद बैडमिंटन एकेडमी हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहा है।
पिता ने भी बेटे की सोच को सराहा है। सूर्याक्ष माजरी माफी मोहकमपुर, कालिंदी विहार लेन नम्बर एक में रहता है।